Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 17 November 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवश

सम्पूर्ण समाधान दिवश सुलतानपुर
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 18 नवम्बर/ शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह नवम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में  जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  द्वारा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए।👇👇

शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 17 नवम्बर/मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में आयोजित दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में यह प्रशिक्षण 04 बैच में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक बैच में 24 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का कार्य डॉ0 अजय सोनी बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय, डॉ0 मंजू सिंह बाल रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर एवं डॉ0 रविंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपतगंज द्वारा किया जा रहा है।
      प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, डीएसएस न्च्ज्ैन् इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से नवजात शिशु को पुनर्जीवित करना, इनफेक्शन कंट्रोल, एसेंशियल न्यूबॉर्न केयर, ब्रेस्टफीडिंग इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।  
------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिलाधिकारी द्वारा वृहद गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
         सुलतानपुर 17 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा वृहद गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, खान पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का अवलोकन कर जायज़ा लिया गया। 
         निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 242 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 94 नर तथा 148 मादा संरक्षित है, जो सभी स्वस्थ पाये गये। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से गोवंशों का देखभाल किया जाना पाया गया। गोवंशों को भूषा व हराचारा नियमित रूप से दिया जा रहा है। गोवंशों हेतु पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई, रहने हेतु टीनशेड आदि का निर्माण हुआ पाया गया।  
जिलाधिकारी महोदया द्वारा खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया गया कि गोवंशों हेतु नियमित रूप से साफ-सफाई, हरा चारा, पशु चिकित्सकों की नियमित विजिट कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों हेतु त्रिपाल, काउकोट आदि की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करायें।  

महिला का मिला शव-मचा हडकंप ,पुलिस मौके पर

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर रंकेडीह गांव के पास 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। वही अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। एसपी मौके पर पहुंचे हैं।लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कुड़वार थानाक्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा स्थित रंकेडीह गांव के पास झाड़ियों में महिला की लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुड़वार थाने पर दी। जिस पर थानाध्यक्ष कुड़वार गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे और महिला के शव की फोटो लेकर उसकी शिनाख्त शुरू की। इसी बीच फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया उसके बाद शव पोस्टमार्टम हाऊस भेजा गया। शव रात के आसपास का लग रहा है ऐसा बताया जा रहा। महिला के गले में मंगल सूत्र आदि पड़ा हुआ है ऐसे में मौत कैसे और क्यों हुई इस पर संशय बन गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच करते हुए शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी थाने व आसपास के थानो पर फोटो भेजकर पहचान कराया जा रहा है।