संतकबीरनगर। विधायक सदर अंकुरराज तिवारी ने
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 विद्यालयों एवं 75 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का मा0 विधायक जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। आयोजित समारोह के दौरान ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मान पत्र वितरित करते हुए मा0 अंकुरराज तिवारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश और हमारे जनपद में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के दौरान लोगो ने अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने का गौरवशाली इतिहास बनाया है, वह निश्चित ही सराहनीय है। इसमें जनपद के विद्यालयों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर गौरव सम्मान एवं देश-प्रेम की भावना के साथ अपनी भूमिका का और एक सच्चे देश भक्त का परिचय दिया है। आयोजित सम्मान समारोह में मा0 विधायक जी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक विद्यालय रवमापुर सरकारी, कम्पोजिट विद्यालय मेंहदावल, बाघनगर, प्रा0वि0 नाथनगर प्रथम, तामा, बगह, खटियांवा सहित 75 विद्यालयों एवं शिक्षकों धमेन्द्र पाल, राकेश कुमार, आनन्द प्रकाश, सुप्रिया राय, स्वेता यादव, राम अजोर सहित 75 शिक्षकों सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके कार्य की सराहना किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित रहें।